12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देवप्रयाग के तीन धारा में पत्थर की चपेट में आने से सिपाही की मौत

देवप्रयाग के तीन धारा में पत्थर की चपेट में आने से सिपाही की मौत

देवप्रयाग के तीन धारा से एक दिल दहला देने वाली दुखद खबर आ रही है कि एक पुलिसकर्मी की पहाड़ से भारी पत्थर गिरने से मौत हो गई। इस खबर से हर तरफ सनसनी फैल गई। मृतक पुलिसकर्मी तनुज सिंह रावत उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल जिले के रहने वाले थे।

तीन धारा एक ऐसी जगह है जहां श्रीनगर, रुद्रप्रयाग और चारधाम जाने वाली बसें, कार आदि ऋषिकेश से यात्रियों की सुविधा के अनुसार चाय नाश्ते या लंच या डिनर के लिए थोड़े अंतराल पर रुकती हैं। यह सड़क पहले से ही पूरी हो चुकी सभी मौसम सड़कों के विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत आती है।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं

भारी पत्थरों/चट्टानों के पहाड़ों से अप्रत्याशित रूप से चलती गाड़ियों पर गिरने की कई घटनाएं हुई हैं, खासकर बरसात के मौसम में या आंधी के दौरान जब भारी पत्थर जमीन से खिसक कर सड़कों पर गिरते हैं I

पत्थर या चट्टान गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि सरकार के पास ऐसी दुखद मौतों के बारे में कोई सटीक आंकड़े नहीं हैं, जो वास्तव में चिंताजनक है।

ये याद रखना चाहिए कि तीन धारा में जिस जगह भोजनालय बना है वो खतरनाक है, और रास्ते में वाहनों पर पत्थर गिरने और यात्रियों के नाश्ते और भोजन के लिए रुकने की ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इसके अलावा, सड़क के किनारे बनाए गए आश्रयों की संरचना बहुत ही घटिया गुणवत्ता की है और कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। संबंधित अधिकारियों की लापरवाही राज्य में खराब शासन को दर्शाती है।

See also  पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान