12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डिजिटल फसल सर्वेक्षण को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

डिजिटल फसल सर्वेक्षण को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर भारत सरकार के कृषक एवं किसान कल्याण मंत्रालय में चीफ नॉलेज एडवाइजर श्री राजीव चावला भी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को डिजिटल फसल सर्वेक्षण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के लिए समय सीमा निर्धारित की जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सर्वेक्षण को निर्धारित समय सीमा के तहत पूर्ण करने के लिए जिलेवार एवं तहसीलवार लक्ष्य निर्धारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि सर्वे के कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त मैन पावर लगाई जा सकती है। उन्होंने किसान पंजीकरण के लिए अधिकारियों को शीघ्र तकनीकी सहायता हेतु कृषक एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से लगातार संपर्क में रहने की बात कही।

See also  पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

मुख्य सचिव ने कृषक एवं किसान कल्याण मंत्रालय में चीफ नॉलेज एडवाइजर राजीव चावला से डिजिटल फसल सर्वेक्षण के तहत एपीआई इंटीग्रेशन को शीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि के वितरण में रुकावट नहीं आएगी।