12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप ने बीजेपी को क्यों कहा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

धीरेंद्र प्रताप ने बीजेपी को क्यों कहा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा अहमदाबाद में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा आदि के नारे लगने पर शोर मचाए जाने को “बेवकूफी भारी प्रतिक्रिया” बताया है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस का 140 वर्ष का इतिहास जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सरदार पटेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस सरदार भगत सिंह अशफ़ाकउल्ला जैसे महान वीरों का इतिहास है वहीं गांधी परिवार में स्वर्गीय इंदिरा गांधी और उनके पुत्र राजीव गांधी की महान शहादते भी दुनिया में किसी से छुपी हुई नहीं है ।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि ऐसी स्थिति में जब गांधी परिवार ने कांग्रेस के लिए की एकता अखंडता और विकास के लिए खून बहाया है और जेल काटी है तब उस परिवार के उत्तराधिकारियों के यदि कहीं पर जिंदाबाद के नारे लगते हैं तो उनकी कुर्बानियों का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान करते हैं। जिस पर भाजपा समेत देश के किसी भी व्यक्ति को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

उन्होंने भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाना बनाए जाने को बेफिजूल बताते हुए कहा देश की जनता वर्षों से मोतीलाल नेहरू से लेकर जवाहरलाल नेहरू तक जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक इंदिरा गांधी से लेकर संजय गांधी और राजीव गांधी तक और राजीव गांधी से लेकर सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को  पीढ़ियों से इस देश की अग्रिम पंक्ति के नेता और सेवक के रुप मे स्वीकारती है । ऐसे में भाजपा प्रवक्ताओं की नाराजगी एक तरह से” खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे” से ज्यादा कुछ नहीं है ।

धीरेंद्र प्रताप ने अहमदाबाद अधिवेशन के फैसलों को क्रांतिकारी बताते हुए उम्मीद जाहिर की कि यदि यह कदम पूरी ईमानदारी और मेहनत से लागू किए गए तो निश्चित ही भाजपा का इस देश से देर सवेर सत्ता से सुपड़ा साफ हो जाएगा और भाजपा प्रवक्ताओं का अहमदाबाद अधिवेशन की छाया में दिए जा रहे बयान इसी डर को प्रकट करते प्रतीत होते हैं।

See also  चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश