संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 282 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में स्लोगन।।।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में ठहरे बरेली से आए संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, परणीत श्रीवास्तव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधारोपण किया । मनीष अग्रवाल ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है की देवभूमि में आकर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत जुड़े। संजय अग्रवाल ने कहा कि वे जब भी यहां आते हैं तो पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हैं। परणीतश्रीवास्तव व अनुज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति संरक्षण से जुड़ते हुए आनंद की अनुभूति हो रही है। यह एक नेक पहल है इसमें सभी को जुड़ना चाहिए कर्मचारियों की समस्याओं का भी सरकार द्वारा संज्ञान लेना चाहिए। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा।
More Stories
महेंद्र भट्ट ने घोषित की अपनी टीम, 42 लोगों को मौका
जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर करन माहरा का धामी सरकार पर हमला, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग
जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग