2 May 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बिजनौर के ब्लैकमेलर युवक और युवती गिरफ्तार शातिर तरीके से करते थे ब्लैकमेलिंग

बिजनौर के ब्लैकमेलर युवक और युवती गिरफ्तार शातिर तरीके से करते थे ब्लैकमेलिंग

दिनांक 13.04.2025 को स्थानीय निवासी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि एक महिला व उसके पुरुष मित्र द्वारा उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर वादी से अवैध वसूली की गई। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-107/2025, धारा- 308(6) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को तत्काल इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीआईयू टीम के सहयोग से की गई पतारसी-सुरागसी व जांच कर इस सम्बन्ध में जानकारी जुटायी गयी जिसके फलस्वरूप उक्त घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों नवजोत सिंह व निधि शर्मा को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

See also  300 दिन से आंदोलन 50 हजार से ज्यादा पौधरोपण मांग पूरी होने पर अब भी उलझन

*पूछताछ का विवरण*

पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि निधि शर्मा वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती है और उनसे दोस्ती कर उन्हें बहलाकर अपने प्रेम प्रसंग में फंसाती है जिसके पश्चात चालक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपने प्लान के अनुसार उसे कमरे में ले जाती है। कुछ समय बाद योजनाबद्ध तरीके से निधि शर्मा का पुरुष मित्र कमरे में आकर दोनों की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाता है और चालक को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता है। अभियुक्त गण शातिर किस्म के ब्लैकमेलर हैं जो अब तक दर्जनों लोगों को अपनी साजिश का शिकार बनाकर कर पैसे वसूल चुके हैं। उक्त दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

See also  कल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट धाम में की गई सुंदर सजावट

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0-107/2025, धारा- 308(6) बीएनएस बनाम निधि शर्मा आदि।

नाम पता अभियुक्त गण

1. नवजोत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह, निवासी- ताहारपुर, थाना- नजीबाबाद, जिला- बिजनौर।

2. निधि शर्मा पुत्री हुकम सिंह, निवासी- ग्राम प्रेमपुरी, थाना- मंडावली, जिला- बिजनौर।

पुलिस टीम

1. उपनिरीक्षक जयपाल सिंह- प्रभारी सीआईयू

2. उपनिरीक्षक शोएब अली

3. अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद्र

4. महिला आरक्षी शालिनी

5. आरक्षी हरीश- सीआईयू