14 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों में आई तेजी

बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों में आई तेजी

बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को लेकर चमोली जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिसे लेकर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने चमोली से बदरीनाथ धाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ बदरीनाथ धाम में चल रही निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को राजमार्ग चल नहीं सुरक्षा कार्यों को यात्रा से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने यात्रा तैयारियों के तहत क्षेत्रपाल, छिनका, बिरही चाड़ा, भनेरपाणी, पालगलनाला, लंगसी धार, पतालागंगा भूस्खलन क्षेत्रों में संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी देते हुए 30 अप्रैल तक बदरीनाथ हाईवे को सुचारु करने के निर्देश दिए। एनएचआईडीसीएल की ओर से पागलनाला में जहां नाले की सुगम जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पाताल गंगा में टनल निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। हाईवे पर भनेरपणी में नदी साइड सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य करने के साथ हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। क्षेत्रपाल भूस्खलन जोन पर पहाड़ी से छिटक रहे पत्थरों की रोकथाम के लिए जाली लगाने का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को बिरही चाड़े के साथ ही अन्य स्थानों पर पहाड़ी पर अटके पत्थरों और बोल्डरों का निस्तरण करने के निर्देश दिए।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट को लीज पर देने के मामले ने पकड़ा तूल, टेंडर में जानबूझकर रामदेव के करीबी बालकृष्ण को फायदा पहुंचाने का आरोप, लेफ्ट ने साधा निशाना

 

बदरीनाथ धाम में निरीक्षण के दौरान पीआईयू के अधिकारियों ने बताया कि धाम में जल्द ही 16 तीर्थयात्री आवासों का निर्माण कार्य पूण कर लिया जाएगा। जिसके बाद प्रशासन की ओर से आवासों का नियमानुसार आवंटन किया जाएगा। जबकि अन्य आवासों का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कुबेर गली, ब्रह्म कपाल, दर्शन लाइन, रिवर फ्रंट के निर्माण कार्यों, पेयजल लाइन सुधारीकरण कार्य, सीवर लाइन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने वेबकॉस के अधिकारियों को ब्रह्म कपाल और गांधी घाट पर सुरक्षा के लिए मजबूत रैलिंग लगाने के साथ ही अलकनंदा नदी में लोहे की जंजीरें लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पीआईयू के अधिकारियो को ब्रहम कपाल में अलकनंदा नदी के बहाव को सुव्यवस्थित करने के लिए मलबा निस्तारण करने के आदेश दिए। जिससे नदी का जल स्तर बढ़ने पर ब्रह्म कपाल में होने वाली समस्या का स्थाई निस्तारण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने बदरीश झील के समीप प्रस्तावित बाईपाइ निर्माण को लेकर भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बदरीनाथ धाम में किए जा रहे आंतरिक सड़कों के सुरधारीकरण कार्य का निरीक्षण कर अपर जिलाधिकारी ने 25 अप्रैल तक सड़क पर आवाजाही सुचारु करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिससे धाम में पहुंचने वाली स्थानीय लोगों को यात्रा से पूर्व की जाने वाली तैयारियों को पूर्ण करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। नगर पंचायत की ओर से धाम में 40 सदस्यीय दल की ओर से पैदल मार्गों का सुधाीरकण और शौचालयों को चाक-चौबंध करने का कार्य किया जा रहा है।

See also  महेंद्र भट्ट बोले आपदा में दिखाई दिया धामी का चमत्कारिक नेतृत्व

इस मौके पर ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप शर्मा, नगर पंचायत बदरीनाथ अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, पीआईयू के सहायक अभियंता सन्नी पालीवाल, गावर के प्रोजेक्ट मैनेजर बिनीत चौधरी, बीकेटीसी के भागवत मेहता, जल संस्थान के सहायक अभियंता अरुण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।