7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आज सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांगठनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के नवनियुक्त प्रभारी श्री नव प्रभात ने की। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कांग्रेस जिलाध्यक्षों एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई:

प्रदेश में सांगठनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा

मतदाता सूची में पाई गई गड़बड़ियों को सुधारने की प्रक्रिया

मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान की प्रगति की समीक्षा

बैठक के दौरान सभी प्रतिभागियों ने संगठनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम को समयबद्ध, सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की।

See also  कर्मचारी महासंघ के आंदोलन का एक साल, जबरदस्त अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की शानदार पहल

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर निकाय चुनावों में हुई अनियमितताओं के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत, सूचना के अधिकार (RTI) के अंतर्गत मांगी गई जानकारियों से प्राप्त समस्त दस्तावेज 17 अप्रैल की सायं तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा किए जाएंगे, जिससे आगे की रणनीति बनाई जा सके।

इसके अतिरिक्त, सभी जिलाध्यक्षों ने ये भी निर्णय लिया कि वे अगले तीन कार्यदिवसों के भीतर अपने-अपने जिला निर्वाचन कार्यालय से अद्यतन मतदाता सूची प्राप्त करेंगे, ताकि सांगठनिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी को भी शामिल किया जा सके।

See also  सरकारी योजनाओं का ग़लत तरीके से फायदा उठाए जाने पर सीएम धामी सख्त

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बैठक को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर पूरी संजीदगी और तन्मयता के साथ सक्रिय रहेंगे। बैठक में सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा, प्रेम बहुखंडी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार व्यक्त किए।