13 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर घमासान कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा ईडी और सीबीआई के गलत इस्तेमाल का आरोप

नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर घमासान कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा ईडी और सीबीआई के गलत इस्तेमाल का आरोप

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ईडी की चार्जशीट को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार और बीजेपी की साज़िश बताया है। इसी मुद्दे पर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया। देहरादून में भी उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और लड़ाई जारी रखने क ऐलान किया गया। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई को भाजपा सरकार की घिनौनी राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह वही परिवार है जिसने ऐतिहासिक आनंद भवन जैसे भवन देश को समर्पित किए, जिसने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं की शहादत देश के लिए दी, और आज उसी परिवार के उस नौजवान पर जो खुद का घर तक नहीं रखता, केंद्र की मोदी सरकार ईडी का दुरुपयोग कर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है।

See also  आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर समीक्षा करेंगे सीएम धामी और मंत्री

माहरा ने कहा कि सोनिया गांधी ने कभी भी सत्ता के लालच में कोई फैसला नहीं लिया। 400 से अधिक सांसदों का समर्थन होने के बावजूद उन्होंने प्रधानमंत्री पद स्वीकार नहीं किया। राहुल गांधी आज भी बिना किसी निजी स्वार्थ के देशहित की बात कर रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा उनके खिलाफ झूठे और फर्जी मुकदमे गढ़ रही है ताकि उनकी आवाज को दबाया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह एक नई आज़ादी की लड़ाई है। पहले अंग्रेजों का शासन था, आज गोडसे की विचारधारा को मानने वाले लोग सत्ता में हैं। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। हम सड़कों पर उतरकर इस तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट को लीज पर देने के मामले ने पकड़ा तूल, टेंडर में जानबूझकर रामदेव के करीबी बालकृष्ण को फायदा पहुंचाने का आरोप, लेफ्ट ने साधा निशाना