12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरीश रावत का बीजेपी पर हमला दलबदलुओं पर भी साधा निशाना

हरीश रावत का बीजेपी पर हमला दलबदलुओं पर भी साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी और दलबदलू नेताओं पर तीखा हमला बोला है। हरीश रावत ने कहा कि मैं #गंगा_सम्मान_यात्रा पर क्या निकल पड़ा, मेरे कई पुराने कट-कटटू दोस्तों को भी काम मिल गया। कुछ लोग हमारे जो कांग्रेस से #भाजपा में गए हैं तो उनकी स्थिति भाजपा में इतनी दयनीय हो रही थी, जिस तरीके से किसी ठंडी जगह पर #जौंकों की स्थिति हो जाती है। जब तक बारिश नहीं आती है तो जौंक खाली लपलपाते हुए बड़े कमजोर से दिखाई देते हैं तो वही स्थिति में वह लोग भी दिखाई दे रहे थे। अब इस समय उनको कुछ काम मिल गया। मुझे संतोष यह हो रहा है चलो मेरे बहाने ही सही उन दोस्तों का कुछ तो उनकी प्रासंगिकता भाजपा में बनी। मेरे खिलाफ बयान देने के लिए ही सही और यह भी एक अच्छी बात है कि उन्होंने भी भाजपा का झूठ बोलने का गुण जल्दी अडॉप्ट कर लिया है,……!!

See also  धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार

#भाजपा की सरकारें झूठ के गर्भ से पैदा हुई है। पहला झूठ है जुम्मे की नमाज की छुट्टी, दूसरा झूठ है हम सत्ता में आएंगे तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। #मुस्लिम_यूनिवर्सिटी को लेकर के यदि किसी #पंजीकृत अखबार में या किसी टीवी चैनल में मेरा कोई बयान तो दिखा दो और जुम्मे की नमाज की छुट्टी का सरकारी गजट #नोटिफिकेशन तो दिखा दो। #मैं तो 10 लाख रुपए तक का #इनाम भी घोषित कर चुका हूं आप दिखाने की #हिम्मत तो करो।

जिस दिन आप बयान दिखा दोगे क्योंकि मेरे जो नवागंतुक भाजपाई हैं उनकी बातें सुनने के बाद मुझे लग रहा है कि मुझे अपनी चुनौती और बड़ी बनानी पड़ेगी। पहले मैंने कहा था कि मैं राजनीति छोड़ दूंगा यदि कोई ऐसा प्रमाण दिखा दे, तो मुझे लगता है कि शायद उनमें कुछ जोश आ जाए यदि मैं कहूं कि मैं दुनिया छोड़ दूंगा। लेकिन आप दिखाओ तो सही #भाजपाईयों, हिम्मत तो करो और मैंने निर्णय कर लिया है कि जितनी मेरी जिंदगी में ताकत बची है इससे मैं भाजपा द्वारा गढे़ गए दोनों झूठों का पर्दाफाश के लिए निकल पड़ूंगा।