लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी (LUCC) नामक एक फर्जी चिटफंड कंपनी द्वारा लाखों रुपए की मेहनत की कमाई हड़पने के बाद ऋषिकेश और अंदरूनी गांवों की सैकड़ों बेहद उग्र और नाराज महिलाओं ने आज ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग, श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया और यातायात को अवरुद्ध कर दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत केंद्रों में ले जाया। गुस्साई महिलाओं ने बसों को रोक दिया, जिसके कारण कई घंटों तक यातायात जाम रहा।

बड़ी संख्या में लाठीधारी पुलिस, जिसमें इंस्पेक्टर भी शामिल थे, ने महिलाओं को जबरन पुलिस जीप और जेल वैन में ले जाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान महिलाओं के बीच कई बार तीखी नोकझोंक और झड़प भी हुई।
महिला प्रदर्शनकारियों को सड़क पर घसीटकर जबरन पुलिस वैन में डाला गया। कुछ महिलाएं बेहोश भी हो गईं। महिला प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद के नारे लगाए और एलयूसीसी में जमा अपने पैसे वापस मांगे।
यहां यह गौर करने वाली बात है कि जब आक्रोशित महिला प्रदर्शनकारी पुलिस से अपनी मेहनत की कमाई वापस मांगने और एलयूसीसी के मालिक को कड़ी सजा देने की मांग कर रही थीं, तब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्री धन सिंह रावत समेत शीर्ष अधिकारी एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र संघ के उद्घाटन समारोह में उनके सम्मान में गुलदस्ते और गुलाब की पंखुड़ियां लेने में व्यस्त थे।
ऐसा माना जाता है कि हजारों निवेशकों खासकर महिलाओं ने अपनी मेहनत की कमाई एलयूसीसी में निवेश की थी, जो उनके लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। निवेशक श्रीनगर, ऋषिकेश, देहरादून, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल आदि उत्तराखंड के कई अन्य शहरों से थे, जिन्हें सैकड़ों एजेंटों ने विश्वास में लेकर लाया था और कम समय में उनका पैसा दोगुना करने का वादा किया था। कंपनी की मालिक इने अग्रवाल हैं, जिन्होंने पूरे भारत में हजारों निवेशकों को ठगा है। उत्तराखंड सरकार ने अभी तक पीड़ित महिलाओं को कोई आश्वासन नहीं दिया है, जो लंबे समय से न्याय की मांग कर रही हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
इस LUCC कंपनी के देशभर में सैकड़ों/हजारों एजेंट थे और लखनऊ की गोमती नगर पुलिस ने अभिनेता आलोक नाथ, श्रेयस तलपड़े और LUCC के मालिक के खिलाफ इन फिल्मी सितारों के प्रचार के जरिए 45 निवेशकों से 9.2 करोड़ रुपये ठगने का मामला दर्ज किया था। इतना ही नहीं, इस चिटफंड कंपनी के बारे में एक खबर भी प्रकाशित हुई थी कि इसने बाराबंकी में आठ लाख निवेशकों से कई करोड़ रुपये ठगे और अपने सभी दफ्तर बंद करके फरार हो गई।

More Stories
धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार
चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप