संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 288 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में स्लोगन।।।। देव भूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।।पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनते हुए जाइए ।।।।।के तहत जहां पर्यटकों ने पौधारोपण आंदोलन में भाग लिया।
डीडीहाट में डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव सुनील शाह की पुत्री मिशिका मोना ने ।।।परिणय सूत्र।।। में बंधने से पूर्व दिनेश गुरुरानी की पहल।।।। एक पौधा धरती मां के नाम।।।। के तहत डीडीहाट के व्योम बारात घर में हुए कार्यक्रम में अपनी माता दीपा शाह व पिता सुनील शाह के साथ।।। परिणय पौध।।लगाया ।मोना ने कहा कि वह अब अपनी हर सालगिरह पर पौधारोपण करेंगे ।सुनील साह व दीपा साह ने कहा कि अब वह इस पौधे की देखभाल पुत्री मोना समझकर परिवार के सदस्य के रूप में करेंगे। पौधारोपण के इस कार्यक्रम की विवाह समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की।कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी गोविंद लाल साह, गंगा सिंह चूफाल,किशोर साह, बबलू साह,महेश चूफाल चंद्र शमशेर पाल, राजू जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चूफाल पत्रकार प्रमोद डिगारी ,अर्जुन कन्याल ,दीप जोशी, रवी डसीला कमलेश पुजारी, नवीन कफ़लिया सौरभ शाह बलवंत रावल गणेश लाल शाह उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम धामी ने टपकेश्वर महादेव में आई आपदा का लिया जायजा
राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंडल, जॉर्ज एवरेस्ट लीज घपला समेत इन मुद्दों पर की शिकायत
आपदा परिचालन केंद्र से सीएम धामी ने नंदानगर आपदा राहत की समीक्षा