24 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की

गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की

आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डे ने विकास भवन सभागार में चारधाम यात्रा, वनाग्नि, पेयजल, सड़क सुधारीकरण, सीएम हेल्पलाइन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए 25 अप्रैल तक सभी विभागों को मण्डल स्तर पर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक के बाद आयुक्त गढ़वाल ने स्टेट हाइवे पर डामरीकरण व पैच वर्क कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने लो.नि.वि को निर्देश दिए कि डामरीकरण का अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि यात्रा के दौरान मार्गों की स्थिति बेहतर हो और यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि श्रीनगर चारधाम यात्रा के दौरान एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने ट्रैफिक और पार्किंग जैसी चुनौतियों को देखते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि धर्मशालाओं व रैन बसेरों को चिन्हित कर बेसहारा यात्रियों के लिए निशुल्क राहत की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यात्रा मार्ग के सभी वाटर प्वाइंट्स को सक्रिय रखने, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई बनाए रखने और प्रोएक्टिव प्रशासनिक तैयारियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने ग्रामीण मोटर मार्गों की स्थिति का सर्वे कर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।

See also  सीएम धामी ने दिए संस्कृत भाषा पढ़ रहे छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया कराने के निर्देश

वनाग्नि की रोकथाम को लेकर आयुक्त गढ़वाल ने बताया कि विभागीय समन्वय और जनसहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने जन-जागरुकता अभियानों, नवाचारों और 30 से अधिक गांवों में शीतलाखेत मॉडल लागू करने के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जल संस्थान व जल निगम को पम्पिंग अवधि बढ़ाने और आवश्यकता पड़ने पर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरुप ने कहा कि यात्रा शुरु होने से पूर्व सभी लाईन डिपार्टमेंट के साथ श्रीनगर में पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक ड्राई रन करवाएं। उन्होेंने कहा कि यात्रा सीजन में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए श्रीनगर जैसे स्थान पर ठहरने, ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था पर विशेष बल दिये जाने की आवश्यकता है।

See also  कर्मचारी महासंघ की कल होने वाली बैठक पर टिकी निगाहें नियमितीकरण को लेकर जग रही उम्मीद