24 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विश्व पुस्तक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता

विश्व पुस्तक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर में विश्व पुस्तक दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक “शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान” और पोस्टर प्रतियोगिता की थीम “शिक्षा से मतदाता जागरूकता” रही। भाषण में प्रियंका ने प्रथम, कनिष्का ने द्वितीय और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से जसवंत व मेघा ने प्राप्त किया। पोस्टर में जसवंत ने प्रथम, संध्या ने द्वितीय और तृतीय स्थान मुस्कान रावत ने प्राप्त किया।

विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने कहा कि शिक्षित युवाओं को नागरिक कर्तव्य को निभाते हुए मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अब 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवाओं को हर तीन माह में वोटर कार्ड बनाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवा वोटर हेल्प लाइन ऐप से मतदाता सेवाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को अपर जिलाधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई।

See also  आदि कैलाश यात्रा को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज

इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी गीताराम उनियाल, जिला स्वीप सह समन्वयक डॉ डीएस नेगी, साक्षरता मतदाता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा, डॉ दिगपाल कंडारी, डॉ सौरभ कुमार, जगदीश महर, अरविंद चंद, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।