संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 292 वें दिन भी जारी रहा ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी द्वारा दिए गए स्लोगन ।।।।देव भूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।पौधा रोपण कर पर्यावरण मित्र बनते हुए जाइए ।।।।के तहत आज पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में कोलकाता से आए पर्यटकों कल्याण कुमार ,महुआ गांगुली ,निर्मल कुमार बनर्जी, अनंत बिहारी चैटर्जी , शर्मिष्ठा बनर्जी ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि वह अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि वह देवभूमि में आकर जहां हिमालय के दर्शन कर रहे हैं वहीं प्रकृति संरक्षण में भागीदारी करते हुए पौधारोपण कर रहे हैं।
उन्होंने आवास गृह में पर्यावरण संरक्षण के तहत हुए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आवास गृह में प्रवेश करते ही मन को शांति मिलती है और एक सकारात्मक ऊर्जा का संचालन होता है ।उन्होंने कहा कि वास्तव में यह आवास गृह राज्य में पर्यावरण संरक्षण का एक मॉडल है।
इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कि 24 अप्रैल देहरादून में शासन स्तर पर नियमितीकरण को लेकर सचिव पर्यटन की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। जिसमें संयुक्त कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारीयों के साथ-साथ दोनों निगमों के प्रबंध निदेशक भी उपस्थित रहेंगे।
More Stories
चारधाम यात्रा से पहले आपदा प्रबंधन विभाग की मॉकड्रिल परखी गई तैयारियां
आदि कैलाश यात्रा को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
डेंगू रोकथाम को लेकर सतर्कता देहरादून के वार्ड 32 बल्लूपुर में की गई गोष्ठी