12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डेंगू रोकथाम को लेकर सतर्कता देहरादून के वार्ड 32 बल्लूपुर में की गई गोष्ठी

डेंगू रोकथाम को लेकर सतर्कता देहरादून के वार्ड 32 बल्लूपुर में की गई गोष्ठी

वार्ड 32 बल्लूपुर देहरादून में नगर निगम देहरादून द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए गोष्ठी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, नगर निगम देहरादून इंस्पेक्टर मनोज कुमार, पार्षद कोमलदीप वोहरा,  विशिष्ट अतिथि लाल चन्द शर्मा , दीप वोहरा ने प्रतिभाग किया गया । डॉ अविनाश खन्ना किसी दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण अपना संबोधन टेलीफोनिक वाईस स्पीकर में दिया और कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम देहरादून हर संभव सहायता करेगा पर इसमें जनता का सहयोग भी जरूरी है । लोग साफ़ पानी को ढक के रखें और बदलते रहें नारियल के पानी वाले नारियल पानी को ढक के रखें, कूड़ेदान में डालें, कूलर और एसी की सफाई कराते रहें और पानी जमा न होने दें। लाल चंद शर्मा ने इस अवसर पे कहा की वार्ड 32 बल्लूपुर मे कई कमर्शियल कॉम्लेक्स है जिसमे सफाई के साथ नगर निगम द्वारा फॉगिंग और कीटनाशक दवाई का छिड़काव होता रहे । पार्षद कोमलदीप वोहरा ने कहा की बरसात से पहले वार्ड 32 के सारे नाले की सफाई करा दी जाएगी और कार्य अग्रसर है फोगिंग कराई जा रही है और जनता भी पूर्ण सहयोग करे तो डेंगू को मिल के मात देगे इस मौके पे वार्ड सुपरवाइजर अनिल कुमार, जितेंद्र नेगी ,विक्की नायक ,अमित अरोड़ा, नवल भाटिया, महिंदर शर्मा, सीमा भाटिया मंजू नेगी ,नारायणदास आदि लोग उपस्तिथ थे।

See also  उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला