सांसद हरिद्वार और पूर्व सीएम उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली स्थित अपने शासकीय आवास पर स्टाफ के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना, तथा उनका मार्गदर्शन लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर पुनः गहरा दुःख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें न्याय दिलाने तथा इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब देने के प्रति अपने संकल्प को दोहराया है।
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह संकल्प आतंकवाद को जड़ से मिटाने के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘नया भारत’ आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करेगा। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में हर भारतवासी एकजुट हैं और पूर्ण दृढ़ता के साथ देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।

More Stories
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप
दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला