12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सिंगटाली पुल निर्माण की मांग को लेकर अब कांग्रेस का धरना

सिंगटाली पुल निर्माण की मांग को लेकर अब कांग्रेस का धरना

यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाली जीवनरेखा सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने विभिन्न संगठनों और क्षेत्रीय जनता ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

विकास नेगी ने कहा कि सिंगटाली मोटर पुल, जो इस क्षेत्र के हजारों गाँवों को मुख्य मार्ग से जोड़ता है, वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। लगातार मांगों के बावजूद अब तक भाजपा सरकार ने इस पुल के निर्माण हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। केवल डी.पी.आर. (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की बातें की गईं हैं, लेकिन वास्तविक कार्यवाही शून्य है।

See also  गौचर मेले की तैयारियों में तेजी

उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों से उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है और यमकेश्वर क्षेत्र से पिछले पच्चीस वर्षों से भाजपा के ही जनप्रतिनिधि चुने जा रहे हैं, फिर भी क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण मांग को आज तक पूरा नहीं किया गया।

विकास नेगी ने कहा कि ये अत्यंत दुःखद है कि आज भी हमारे क्षेत्र के लोग मात्र एक पुल के लिए सालों से संघर्ष कर रहे हैं, और सरकार जानबूझकर इस इलाके की व जानता की उपेक्षा कर रही है । नेगी ने कहा, यह समय है कि सरकार जनता की आवाज़ सुने और इस पुल का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करें।

See also  पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान

उन्होंने सरकार से मांग की कि अविलंब इस पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिल सके। विकास नेगी ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो अभी तो केवल चेतावनी स्वरूप धरना दिया गया है, आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी और जनता मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी और ये आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।