12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

संविधान बचाओ रैली की तैयारी तेज परवादून कांग्रेस ने कसी कमर

संविधान बचाओ रैली की तैयारी तेज परवादून कांग्रेस ने कसी कमर

डोईवाला स्थित परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में 30 अप्रैल 2025 को रेंजर्स ग्राउंड, देहरादून में संविधान बचाओ विशाल जनसभा की तैयारियों पर गहन चर्चा हुई। साथ ही नवनियुक्त डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा का सभी कांग्रेस जन ने मालाओं से स्वागत किया ।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भारतीय संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर जनसभा में शामिल हों। यह जनसभा कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी संविधान बचाओ अभियान का हिस्सा है, जो संविधान पर हमलों के खिलाफ जागरूकता के लिए चल रहा है। बैठक में कार्यकर्ताओं ने जनसभा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।  केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ का प्रयास हो रहा है। संविधान में निहित एकता, अखंडता, और समानता के मूल्यों को कमज़ोर करने की साजिश रची जा रही है, जो देशहित में नहीं है।”

See also  पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है, जिससे लोकतांत्रिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहा है।उन्होंने बताया, 30 अप्रैल को रेंजर्स ग्राउंड में होने वाली जनसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संविधान की प्रस्तावना और इसके मूलभूत सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र और नागरिकों के अधिकारों को बचाने की लड़ाई है। डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने बताया कि रेंजर्स ग्राउंड में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं को वार्ड और ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि देहरादून और आसपास के क्षेत्रों से अधिक से अधिक लोग शामिल हों। डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा की जनसभा में संविधान की प्रस्तावना और मूल अधिकारों की महत्ता, संविधान को बदलने की केंद्र सरकार की मंशा पर चर्चा होगी। देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी बात होगी। उनियाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की, “30 अप्रैल को रेंजर्स ग्राउंड में हर कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। डोईवाला से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेंगे ।

See also  दिल्ली धमाके के बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए

इस मौके पर परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवांण,मनोज नेगी,भानियावाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रसाद ,पूर्व प्रधान राजेश गुरुंग,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी,गजेंद्र शाही,आरिफ अली,एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,देवराज सावन,सुनील बर्मन,साजिद अली,आशीष मनवाल,शार्दूल नेगी,राहुल मनवाल,प्रवीण सैनी,राजन थापा,प्रभा थापा,सुनील सैनी,संदीप,राजेश सृंगारी,संजीव भट्ट आदि उपस्थित रहे ।