30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने धारचूला में लगाया जनता दरबार

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने धारचूला में लगाया जनता दरबार

अपने दो दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मंगलवार शाम धारचूला पहुंचे, जहां स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया, तत्पश्चात मा० मंत्री ने धौली निकेतन तपोवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेते हुए समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।

मा० मंत्री द्वारा दूसरे दिन बुधवार को धारचूला ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया जहां पर स्थानीय जनता द्वारा उन्हें पारंपरिक पगड़ी व छिपला केदार मंदिर की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर उनका स्वागत किया गया । स्थानीय मत्स्य पालकों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ अर्जित करने तथा अच्छी आय होने से उत्साहित होकर मा० मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया गया। रं कल्याण संस्था के पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया, कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मौके से ही अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से समस्याओं के निस्तारण हेतु की जा रही कार्रवाई से अवगत करने हेतु निर्देशित किया गया, नगर पालिका अध्यक्ष शशि थापा ने नगर में गो सदन के लिए आर्थिक स्वीकृति देने तथा टैक्सी स्टैंड निर्माण के लिए पशुपालन की भूमि को नगर पालिका को हस्तांतरित करने की मांग की।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि स्थानीय पशु,मत्स्य पालकों के साथ सरकार निरंतर बैठकों के माध्यम से चर्चा कर रही है एवं उनसे निरंतर जानकारी ली जा रही है जिससे सरकार अपनी आगामी योजनाओं को और बेहतर तरीके से लागू कर सकें। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर मत्स्य पालकों को आईटीबीपी के द्वारा 48 घंटे में ही भुगतान किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल सहित अन्य स्थान में उचित स्टाफ देने की मांग मा. मंत्री के सम्मुख रखी गई। मा.मंत्री द्वारा कहा गया कि सरकार जन समस्याओं के निवारण हेतु गंभीरता से कार्य कर रही है एवं जनता के विकास हेतु प्रतिबद्ध है उन्होंने आदि कैलाश यात्रा मार्ग के संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा बताई गई परेशानियों के समाधान के लिए शीघ्र मुख्यमंत्री से मुलाकात करने तथा उन्होंने आदि कैलाश यात्रा के लिए पुनः जनपद भ्रमण पर आने की बात कही।उन्होंने अपने पूर्वजों को याद करते हुए कहां की वे सीमांत क्षेत्र में पूर्व में आई आपदा के दौरान उनके द्वारा स्थानीय लोगों को सितारगंज आदि स्थानों पर विस्थापित किया गया था। सीमांत के विकास के लिए भी उनके द्वारा काफी कार्य किए गए है जिसे लोग आज भी याद करते हैं। ब्लॉक प्रशासक धन सिंह धामी ने उन्हें क्षेत्रीय परेशानियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र बुदियाल ने किया।इस दौरान राज्य मंत्री अशोक नबियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, रुकुम बिष्ट संदीप बोरा कैलाश धामी महेश गर्ब्याल पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी बेला शर्मा लीला धामी,राधा मर्तोलिया,हीरा गुंज्याल आदि मौजूद रहे।