12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की

सीएम धामी ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कृषि व औद्यानिकी से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य से जुड़े प्रमुख मुद्दों को केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती व प्रभावी समन्वय के साथ रखा जाए ताकि उत्तराखण्ड के किसानों को दीर्घकालिक लाभ मिल सके।

बैठक में मुख्यमंत्री ने पंतनगर में ‘स्टेट एग्री-होर्टि एकेडमी’ व ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध करने के लिए तत्काल प्रभावी वर्किंग प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य हिमालयी राज्यों की तर्ज पर उत्तराखण्ड को भी विशेष योजनाएं मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं इस योजना को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के समक्ष रखेंगे।

See also  मध्य क्षेत्रीय बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर रहा उत्तराखंड

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और कैपेसिटी बिल्डिंग के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि वह आगामी 20–25 वर्षों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में कृषि व औद्यानिकी क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों व समस्याओं को चिन्हित कर एक ठोस एवं व्यावहारिक रोडमैप तैयार करें, जिससे केंद्र सरकार के साथ बेहतर समन्वय किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों विशेषकर सीमांत जिलों में मनरेगा के अंतर्गत विशेष मजदूरी दर सुनिश्चित करने, राज्य के अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर स्टॉल्स के माध्यम से प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार से प्रभावी समन्वय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय में युवाओं के कौशल विकास हेतु एग्रो टूरिज्म स्कूल की स्थापना के लिए आवश्यक धनराशि केंद्र सरकार से स्वीकृत कराई जाएगी। यह पहल राज्य के ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार व उद्यमिता के नए द्वार खोलेगी।

See also  मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भरसार स्थित औद्यानिकी व वानिकी विश्वविद्यालय में एनएलबीएल मान्यता प्राप्त माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला की स्थापना तथा पंतनगर विश्वविद्यालय व भारतीय सेना के सहयोग से मिलेट्स आधारित उत्पादों की परियोजना के लिए भी केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सगंध फसलों को बढ़ावा देने हेतु देहरादून के सेलाकुई में राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग एवं इनक्यूबेटर सेंटर की स्थापना व महक क्रांति नीति के लिए विशेष बजट की स्वीकृति की आवश्यकता जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में एरोमेटिक उत्पादों को सम्मिलित करने की दिशा में भी प्रयास तेज किए जाएं।