12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चारधाम यात्रा रूट पर पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी

चारधाम यात्रा रूट पर पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में समस्त पुलिस बल को पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने व चार धाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सक्रिय रूप से कार्यरत रहने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में लक्ष्मणझूला क्षेत्र पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल के रूप में महत्वपूर्ण पहचान रखता है जिस कारण यात्रा सीजन के दौरान देश विदेश से काफी संख्या में यहाँ पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है। जिसके क्रम में चारधाम यात्रा के दौरान भी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आवागमन हो रहा है। जिसके दृष्टिगत पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने,सुव्यस्थित यातायात को लागू करने के साथ ही उनकी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है पुलिस टीम द्वारा लगातार गंगा नदी किनारे डूबने वाले सम्भावित स्थानों पर लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्समेंट कर आमजन को चिन्हित घाटों पर चेन पकड़ कर सावधानी पूर्वक स्नान करने व सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु अनाउंसमेंट कर लगातार जागरूक किया जा रहा है।

See also  मध्य क्षेत्रीय बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर रहा उत्तराखंड