खानपुर के मिलापनगर ढंढेरा जिसे जलभराव नगर कहा जाने लगा था जहां मेहमानों ने आना बंद कर दिया और यहां के लोगो ने अपनी बेटियों की शादी और रिश्ते दूसरी जगह आकर जलभराव और गंदगी की वजह से करने पड़े ,मिलापनगर की बड़ी मुसीबत को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने इस गंदगी से लोगों को बाहर निकालने का प्रण लिया था जिसे 80 प्रतिशत सफलता हासिल कर ली है ।

इसी कड़ी में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मिलापनगर में दो बड़ी सड़कों की सौगात दी है जिससे यहां के रहने वालों को जलभराव से बड़ी मुक्ति मिल गयी है। इन दोनों बड़ी सड़कों का उदघाटन विधायक ने स्थानीय महिलाओं से ही कराया श। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ,यहां की महिलाओ ने अपने विधायक के बारे में कहा कि चुनाव में उमेश कुमार ने जो वादा किया था , उसे पूरा किया है हम लोग 20 सालों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे ,न सांसद और न पूर्व विधायक ने हमारी समस्या का समाधान किया , किया है तो उमेश कुमार ने । यहां के लोगों ने बताया कि खानपुर विधायक ने मिलापनगर की 80 प्रतिशत सड़कों का जाल बिछवा दिया है लगातार विकास काम कराये जा रहे हैं । हम सब उनका धन्यवाद करते है,, इस दौरान नगर पंचायत ढंढेरा के चेयरमैन सतीश नेगी, सभासद दिनेश नेगी, रवि चोधरी एडवोकेट ,राजेन्द्र रावत, सुधीर कुमार ,सुनीता, कविता भीष्ठ, राव इमरान, अंकित बाल्मीकि, राव आरिफ, आदि मौजूद रहे,

More Stories
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी