12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विधायक उमेश कुमार ने हल कर दी लोगों की 20 साल पुरानी समस्या

विधायक उमेश कुमार ने हल कर दी लोगों की 20 साल पुरानी समस्या

खानपुर के मिलापनगर ढंढेरा जिसे जलभराव नगर कहा जाने लगा था जहां मेहमानों ने आना बंद कर दिया और यहां के लोगो ने अपनी बेटियों की शादी और रिश्ते दूसरी जगह आकर जलभराव और गंदगी की वजह से करने पड़े ,मिलापनगर की बड़ी मुसीबत को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने इस गंदगी से लोगों को बाहर निकालने का प्रण लिया था जिसे 80 प्रतिशत सफलता हासिल कर ली है ।

इसी कड़ी में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मिलापनगर में दो बड़ी सड़कों की सौगात दी है जिससे यहां के रहने वालों को जलभराव से बड़ी मुक्ति मिल गयी है। इन दोनों बड़ी सड़कों का उदघाटन विधायक ने स्थानीय महिलाओं से ही कराया श। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ,यहां की महिलाओ ने अपने विधायक के बारे में कहा कि चुनाव में उमेश कुमार ने जो वादा किया था , उसे पूरा किया है हम लोग 20 सालों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे ,न सांसद और न पूर्व विधायक ने हमारी समस्या का समाधान किया , किया है तो उमेश कुमार ने । यहां के लोगों ने बताया कि खानपुर विधायक ने मिलापनगर की 80 प्रतिशत सड़कों का जाल बिछवा दिया है लगातार  विकास काम कराये जा रहे हैं । हम सब उनका धन्यवाद करते है,,  इस दौरान नगर पंचायत ढंढेरा के चेयरमैन सतीश नेगी, सभासद दिनेश नेगी, रवि चोधरी एडवोकेट ,राजेन्द्र रावत, सुधीर कुमार ,सुनीता, कविता भीष्ठ, राव इमरान, अंकित बाल्मीकि, राव आरिफ, आदि मौजूद रहे,

See also  गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार