12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पौड़ी पुलिस की पहल

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पौड़ी पुलिस की पहल

चारधाम यात्रा-2025 के सफल संचालन व श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यात्रा मार्गों पर रुट डायवर्जन व अन्य यातायात सम्बन्धी साइन बोर्ड लगाए गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के कुशल निर्देशन में पौड़ी पुलिस चारधाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं की सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु कटिबद्ध है। चारधाम यात्रा मार्गों से जुडे जनपद के सभी थाना व चौकियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है पूर्व में श्रीनगर में भी दिशासूचक बोर्ड और फ्लेक्स लगाए जा चुके है। यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए जिससे बाहर से आने वाले यात्री वाहन चालकों को यात्रा रूट की सही जानकारी प्राप्त हो सके और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। चार धाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह कई लिंक मार्ग भी जुड़े हैं जहां दिशा सूचक बोर्ड न होने से यात्री भटक जाते हैं इसलिए श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा हेतु पुलिस द्वारा आवश्यक स्थानों पर लगातार चारधाम यात्रा रुट डायवर्जन से संबंधित साईन बोर्ड स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत गंगा घाटों पर सुरक्षा व घाटों पर स्वच्छता बनाये रखने सम्बन्धी साइन बोर्डों को लगाकर भी पर्यटकों/श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है।

See also  पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार

चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों/पर्यटकों से अपील है कि यात्रा मार्ग पर लगाए गए चेतावनी, साइन बोर्ड पर ध्यान अवश्य दें तथा यातायात नियमों का पालन करें।