12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में डीएम ने की बीएसएनएल के विस्तार की समीक्षा

चमोली में डीएम ने की बीएसएनएल के विस्तार की समीक्षा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज जनपद में भारत संचार निगम लिमिटेड की संचार सेवा और सेवा विस्तार कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को माता सती अनसूया मन्दिर क्षेत्र में संचार सेवा विस्तार का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही डीपीआरओ को गैरसैंण के पिण्ड़वाली में नेटवर्क की क्नेकटिविटी का ग्राम प्रधान से फ़ीड बैक लेने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारियों को पंग-चक-लाता में मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए एसडीएम जोशीमठ से समन्वय कर शीघ्र कार्य शुरू करने के आदेश दिए। साथ ही बदरीनाथ मन्दिर परिसर में फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को अनुमति से संबंधित कार्यवाही को लेकर संबंधित एसडीएम से सम्पर्क कर अविलम्ब संचार सेवा विस्तार के कार्यों को करने के निर्देश दिए।

See also  पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान

बीएसएनएल के जूनियर टेलीकॉम ऑपरेटर लोकेश पुरोहित ने बताया कि अनुसूया मन्दिर में फांउडेशन वर्क पूरा हो गया है। जून माह तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। सकण्ड क्षेत्र में भी कार्य पूर्ण कर जून माह में संचार सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि धारकुमाला, भ्यूडांर, द्रोणागिरी, पंग-चक-लाता, सकंड, व गरपक में टॉवर लगाए जाने की कार्यवाही गतिमान है।