संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 317वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।।। के तहत आज पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में प्रमुख सचिव खाद्य एच सी सेमवाल को पौधारोपण आंदोलन से जोड़ते हुए उनके माध्यम से पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में पौधारोपण किया।
आवास गृह में ठहरे हुए पर्यटकों ने भी पौधारोपण किया । एच सी सेमवाल ने कहा कि पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में पर्यावरण संरक्षण के तहत सराहनीय कार्य हुआ है वह उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हैं उन्होंने पौधारोपण की पहल को शानदार पहल बताया।

More Stories
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी