12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कोटद्वार में जमीन के विवाद में ताई की हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तार

कोटद्वार में जमीन के विवाद में ताई की हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तार

दिनांक 20.05.2025 को वादी अनिल मेहरा द्वारा थाना कोटद्वार पर लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया की उनकी माता नंदी देवी और पिता कृपाल सिंह मेहरा ग्राम दिलीपपुर, कोटद्वार में अपने पुश्तैनी मकान में निवासरत हैं मेरे पिताजी का अपने भाइयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है इसी विवाद के कारण दिनांक 19.05.2025 की रात्रि को मेरे चाचा के लड़के राहुल मेहरा द्वारा मेरे माता-पिता के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट करते हुए हमला कर दिया जिससे मेरी माता जी की मृत्यु हो गई तथा पिताजी कृपाल सिंह मेहरा को गंभीर हालत में बेस अस्पताल कोटद्वार से हायर सेंटर रेफर कर दिया इस तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0-133/25 धारा-103(1)/109 /352 बीएनएस बनाम राहुल मेहरा पंजीकृत किया गया।

See also  दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा हत्या की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का अनावरण कर शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतू टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई दौराने विवेचना आरोपों की पुष्टि होने पर नामजद अभियुक्त राहुल मेहरा को दिनांक 20/05/25 को अम्बेडकर मूर्ति से आगे सिग्गड़ी पुल के पास मंदिर के कोने से गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप व खूनलूदा कपड़ा बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई एवं अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है साथ ही उक्त प्रकरण में गहनता से विवेचना की जा रही है।

See also  पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान