केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा में हो रही अव्यवस्था और पर्यावरणीय संकट पर उत्तराखण्ड क्रांति दल ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। यूकेडी नेता आशुतोष भंडारी ने इस मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है साथ ही मांगें भी रखी हैं।
उत्तराखण्ड क्रांति दल केदारघाटी में तेजी से फैल रही हेलिकॉप्टर सेवाओं की अंधाधुंध व्यवस्था, टिकटों की दलाली और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि
पर्यावरणीय प्रदूषण का संकट
केदारनाथ जैसे संवेदनशील और पर्यावरणीय दृष्टि से नाजुक क्षेत्र में बड़ी संख्या में उड़ रहे हेलिकॉप्टर पर्वतीय पारिस्थितिकी को भारी क्षति पहुँचा रहे हैं। शोर, वायु प्रदूषण और जैवविविधता पर इसका गहरा असर हो रहा है। इसके बावजूद सरकार और प्रशासन मौन है।
तीर्थ यात्रियों की जान से खिलवाड़
खराब मौसम में भी हेलिकॉप्टर उड़ानें जारी रहना अत्यंत खतरनाक है। पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें निर्दोष तीर्थयात्रियों की जानें गईं। यह सीधा लापरवाही और लाभ के लिए जान जोखिम में डालने का मामला है।
हेलिकॉप्टर टिकटों की हेराफेरी और दलाली
टिकटों की कालाबाजारी खुलेआम चल रही है। हजारों रुपये लेकर एजेंट तीर्थयात्रियों को टिकट दे रहे हैं। वहीं, स्थानीय बुजुर्गों, जो वर्षों से बाबा केदार के भक्त रहे हैं, उनके लिए कोई आरक्षित व्यवस्था नहीं है।
स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण
उत्तराखण्ड क्रांति दल की मांग है कि प्रत्येक दिन कुछ सीटें स्थानीय बुजुर्गों के लिए आरक्षित की जाएं, जिससे वे भी श्रद्धापूर्वक बाबा केदार के दर्शन कर सकें।
हेलिकॉप्टर कंपनियों पर नियंत्रण
उत्तराखण्ड उड्डयन विभाग को चाहिए कि:
प्रत्येक हेलिकॉप्टर कंपनी पर निगरानी रखी जाए।
मौसम खराब होने की स्थिति में उड़ान पर सख्त रोक लगे।
टिकट प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल प्लेटफॉर्म से नियंत्रित किया जाए।
प्रदूषण और शोर नियंत्रण की नियमित जांच हो।

More Stories
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी