जनपद में प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध तरीके से शराब का भण्डारण, विक्रय, तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा निरन्तर रुप से प्रभावी चैकिंग की जा रही है। 
आज दिनांक 25.05.2025 को चौकी फाटा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07 BB 7008 में एक व्यक्ति को कुल 12 पेटी मैक्डॉवल नम्बर वन शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया है।
*गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण*
• मोहन सिंह पुत्र स्व. अमर सिंह, निवासी ग्राम गैठाणा, पोस्ट कोट बांगर, तहसील जखोली,जनपद जिला रुद्रप्रयाग।
*पुलिस टीम का विवरण*
1. चौकी प्रभारी फाटा उपनिरीक्षक दिनेश सती
2. आरक्षी अंकित कुमार
3. आरक्षी अनुज कुमार
जनपद पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है।
प्रचलित यात्रा अवधि में अब तक जनपद पुलिस के स्तर से *आबकारी अधिनियम के तहत कुल 14 मुकदमे दर्ज कर 1059 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है तथा 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है व शराब परिवहन में प्रयुक्त हुए 06 वाहन सीज किये गये हैं। बरामद की गई शराब का अनुमानित मूल्य करीब 8 लाख रुपए है।*

More Stories
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी