11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड कांग्रेस ने अंकिता केस के फैसले को बताया अधूरा इंसाफ रखीं तीन अहम मांगें

उत्तराखंड कांग्रेस ने अंकिता केस के फैसले को बताया अधूरा इंसाफ रखीं तीन अहम मांगें

उत्तराखंड की होनहार बेटी अंकिता भंडारी की नृशंस हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। आज कोर्ट द्वारा सुनाई गई उम्रकैद की सज़ा केवल एक सीमित न्याय है, जबकि जनता यह जानना चाहती है कि उस रहस्यमय ‘VIP’ का चेहरा कौन था, जिसके लिए अंकिता पर अनैतिक दबाव डाला जा रहा था।

उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कड़े शब्दों में कहा ये केवल हत्या नहीं थी, यह एक सोची-समझी साजिश थी जिसमें सत्ता, पैसे और प्रभाव का खुला दुरुपयोग हुआ। अब तक वह VIP कौन था, यह सरकार ने नहीं बताया – आखिर क्या वजह है कि वह नाम अभी भी जनता से छिपाया जा रहा है?”

See also  मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा

उन्होंने कहा कि इस मामले में शुरू से ही सरकारी संरक्षण और सबूत मिटाने की साजिश साफ दिखाई दी –

• आरोपियों को बचाने की कोशिश

• रिसॉर्ट को रातों-रात गिराया जाना

• CCTV फुटेज गायब होना

• जांच में लापरवाही और देरी

विकास नेगी ने कहा:

“आज जब आरोपियों को उम्रकैद मिली है, तब भी उत्तराखंड की जनता का सबसे बड़ा सवाल अनुत्तरित है – वह VIP कौन है? अगर न्याय अधूरा है, तो यह व्यवस्था पर जनता का भरोसा भी कमजोर करता है।”

उत्तराखंड कांग्रेस की तीन प्रमुख मांगें

1. VIP की पहचान सार्वजनिक की जाए और उस पर कानूनी कार्रवाई हो।

See also  गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार

2. सुप्रीम कोर्ट में अपील कर फांसी की सज़ा की मांग की जाए।

3. एक स्वतंत्र न्यायिक जांच आयोग गठित किया जाए, जो इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करे।

विकास नेगी ने अंत में कहा ये मामला सिर्फ अंकिता का नहीं है – यह पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा, न्याय और सम्मान से जुड़ा हुआ सवाल है। उत्तराखंड कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ आखिरी सांस तक आवाज़ उठाती रहेगी। हम सोशल मीडिया, सड़कों और संसद तक, हर मंच पर इस न्याय की लड़ाई को मजबूत करेंगे।”