उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को बीते 4 महीने से पेंशन नहीं मिली है। इसे लेकर सीनियर आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ने धामी सरकार पर हमला बोला है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि वाह रे धामी सरकार हमारे बहुत से आंदोलनकारी अभी तक चिन्हहित नहीं हुऐ हैं इसके अलावा जो चिन्हहित हुए हैं उन्हें भी बार-बार परेशान किया जा रहा है। चार चार महीने तक 4500 रु पेंशन में भी हर तीन चार महीने मे कभी आधर कार्ड पति पत्नी की फोटो आदि आदि डॉक्यूमेंट कभी डीएम कार्यालय से मांगे जा रहे हैं।
अब मुझे जानकारी मिली कि ट्रेजरी वाले भी ये सब जमा करने की बात कर रहे हैं। यु सब परेशान करने वाली बात है इस प्रकार से परेशान करने तथा आंदोलन में ज्यादती सहने वाले लोगों को एक बड़ा जन आंदोलन छेडने तथा कानूनी कार्यवाही के लिऐ मजबूर किया जा रहा है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा मैं सभी चिनहित आंदोलन कारीयो से अपील करना चाहूंगा कि ये भिखमंगी पेशन नहीं चाहिए। स्वतंत्रता संग्राम जैसे आंदोलनकारी पेंशन के लिए संघर्ष के लिये तैयार हो जायें अगर राज्य प्राप्ति के लिए संघर्ष कर सकते हैं तो अपनी आंदोलन के दौरान खोई हुई छति पूर्ति के लिए भी लड सकते हैं और जिसके परिणाम धामी सरकार को भारी पड़ सकते हैं।

More Stories
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी
मध्य क्षेत्रीय बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर रहा उत्तराखंड