11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अंकिता भंडारी केस पर चुप्पी साधने वाली बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल ने अब उठाए कांग्रेस पर सवाल

अंकिता भंडारी केस पर चुप्पी साधने वाली बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल ने अब उठाए कांग्रेस पर सवाल

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले को लेकर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए, कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान महिलाएं कितनी सुरक्षित थी ये कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए किस कदर अपराधी बेखौफ होकर घूमते थे कांग्रेस पार्टी को यह भूलना नहीं चाहिए।कांग्रेस पार्टी के सवाल पर भाजपा महिला मोर्चा ने पलटवार किया है भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद अपराधियों को 24 घंटे के अंदर जेल भेजा गया था आज भी वे सभी जेल की सलाखों के पीछे ही है सरकार ने तत्परता दिखाते हुए महिला आईपीएस अधिकारी पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया जिसकी बदौलत अपराधियों को जमानत नहीं मिल पाई उन्हें उनके गुनाहों की सजा मिली है ।तीनों गुनहगारों को उम्र कैद की सजा हुई है।

See also  गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार

गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों पर कार्रवाई की गई धामी सरकार ने जहां अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की वहीं अंकिता भंडारी के पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी। सरकार ने यह भी आश्वासन दिया, अपराधियों को उनके गुनाहों की सजा दिलाने के लिए सरकार हर संभव काम करती रहेगी। ये साबित किया एसआईटी ने 500 पन्नों की चार्जसीट को दाखिल किया 100 गवाहों के बयान दर्ज किए गए अपराधियों को सजा मिली।

भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के साथ कुछ तथा कथित सोशल एक्टिविस्ट बेबुनियादी दलीलों को खारिज कर दिया।  राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि आरोपियों ने जितनी बार जमानत अर्जी दाखिल की सरकारी अधिवक्ता की मजबूत पैरवी होने की वजह से आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हों गई। यह साबित करता है कि सरकार ने कितने निष्पक्षता के साथ में काम किया और जिसकी वजह से अपराधियों को उनके गुनाहों की सजा मिली है ।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

सरकार की तरफ से अंकिता भंडारी के पिता को गार्ड की नौकरी का अपॉइंटमेंट दिया गया साथ ही अंकिता भंडारी के भाई को अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया गया। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए अधिवक्ता बदलने का भी काम किया । ये साबित करता है कि सरकार इस पूरे हत्याकांड में कितनी संजीदगी के साथ में काम किया । तीनों अपराधियों को उम्र कैद की सजा हुई है। मगर कांग्रेस पार्टी आज अंकिता भंडारी के बहाने राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है कांग्रेस पार्टी को खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी की शासन काल के दौरान कैसे-कैसे कांड हुए थे।