11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में बायोमेडिकल प्लांट का विरोध कांग्रेस ने दिया समर्थन

देहरादून में बायोमेडिकल प्लांट का विरोध कांग्रेस ने दिया समर्थन

देहरादून में उत्तराखंड पर्यावरण विभाग के मुख्यालय – गौरांदेवी भवन में ग्राम – कोडरना नरेन्द्र नगर , जो दून घाटी 1989 का भाग है, के ग्रामवासियों की अवैध बायोमेडिकल प्लांट के विरोध में धरने को समर्थन दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा दून घाटी के प्राविधान जिसमें माइनिंग और बायोमेडिक्ल पूरी तरह से प्रतिबंधित है उसमें सरकार ने यह प्लांट कैसे लग दिया ? दून घाटी एक्ट 1989 को कमजोर करने में सरकार निरन्तर कार्य कर रही गया जिससे दून घाटी में 15 लाख लोगों के जीवन पर खतरा मंडराने लगेगा। सरकार को इस बायोमेडिकल प्लांट पर तत्काल रोक लगानी चाहिए और जाँच में पाए गए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये।

See also  गौचर मेले की तैयारियों में तेजी

कोडारना ग्राम वासी राधा थपलियाल ने कहा कि झूठी रिपोर्ट बनाकर सिर्फ गांव से 300 मी की दूरी पर यह प्लांट लगाया गया। ग्राम प्रधान की 2019 की अनापत्ति भी फर्जी प्रतीत होती है, इस विषय की हम सभी ग्रामवासि तत्काल जांज की माँग करते हैं।

गौरांदेवी भवन में आयोजित धरने में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, कोडारना के पूर्व प्रधान भगवान सिंह नेगी, ग्रामवासी करतार नेगी, राधा थपलियाल, बैसाखी देवी, अनिता देवी, उमा देवी, मुन्नी देवी व अन्य ग्रामवासियों व मातृ शक्ति ने दून घाटी में इस जनविरोधी माँग का विरोध किया।