सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सचिवालय में पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण एक दूसरे के साथ बहुत गहराई से जुड़े हैं। पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना प्राकृतिक आपदाओं की तीव्रता और आवृत्ति को नियंत्रित करने की दिशा में कारगर पहल है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि प्रकृति और मनुष्य के बीच संतुलन बनाए रखना, अब केवल आवश्यकता नहीं, बल्कि अस्तित्व की अनिवार्यता बन चुका है।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना, आपदाओं से बचाव की दिशा में सबसे पहला और सबसे प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए सभी प्रयास भविष्य में हमें आपदाओं के प्रभाव से सुरक्षित रखने में सहायक होंगे, इसलिए सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया