देहरादून में बढ़ते डेंगू के मामलों पर सरकार, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम भले ही कंट्रोल करने में नाकाम हो, मगर प्रभावितों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। यूनाइटेड सिख फेडरेशन भी संकट की घड़ी में लोगों की मदद के संकल्प के साथ आगे आया है। सिख फेडरेशन ने आज रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने समस्त राज प्लाजा दुकानदार भाइयों तथा सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देहरादून में डेंगू की महामारी के चलते शहर के अस्पतालों में रक्त की भारी कमी हो रही है। उत्तराखंड का नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य बनता है कि ऐसी स्थिति में हमें रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाया जा सके। हमारे रक्तदान से यदि किसी का जीवन बचता है तो यह अति पुण्य का कार्य है इस कार्य में सभी शहरवासियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग करना चाहिए।
राज प्लाजा दुकानदार समिति के अध्यक्ष अशोक नारंग ने कहा कि रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग के लिए मेहर कम्युनिकेशन, कंप्यूटर वर्ल्ड, जस्सल टेलीकॉम, रैना कंप्यूटर सिरजन टेलीकॉम सहित सभी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद साथ ही आशा करते हैं भविष्य में ऐसे उत्तम एवं पुण्य कार्य के लिए आपका सहयोग सदैव हमें प्राप्त होगा।
More Stories
सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
नन्ही परी को इंसाफ दिलाने की मांग, महिला कांग्रेस का देहरादून में कैंडल मार्च
पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत