17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विधायक हरीश धामी ने क्यों मांगी माफ़ी?

विधायक हरीश धामी ने क्यों मांगी माफ़ी?

धारचूला से विधायक हरीश धामी ने अपनी विधानसभा की जनता से माफी मांगी है। हरीश धामी हर पल, हर लम्हा, साल के 365 दिन धारचूला की जनता की सेवा में डटे रहते हैं। आपदा का दौर हो या कोई भी छोटी से छोटी समस्या हरीश वो शख्स हैं जो सबसे पहले मदद के लिए खड़े मिलते हैं। धारचूला की आवाज वो हर मंच पर उठाते हैं और समस्या के समाधान की हर संभव कोशिश करते हैं। जिला मुख्यालय हो या विधानसभा सदन विधायक हरीश धामी अपने क्षेत्र की समस्याएं ठीक वैसे ही उठाते हैं जैसे किसी परिवार का मुखिया। हरीश धामी का यही स्वभाव उन्हें धारचूला का बेटा, भाई और अपने परिवार का सदस्य बनाता है। इसीलिए धामी जो भी काम करते हैं उसमें सबसे पहले जनता का ख्याल रखते हैं।

See also  सचिव पेयजल ने देहरादून में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का किया निरीक्षण

इसलिए मांगी जनता से माफी

फिलहाल हरीश धामी की माता जी की तबीयत खराब है इसलिए उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के बीच मौजूद ना रह पाने के लिए माफी मांगी है और लोगों से इजाजत मांगी है कि कुछ दिन का वक्त माता जी के इलाज में उनके साथ बिताने दें। धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है

“मैं धारचूला विधानसभा के समस्त लोगो से माफ़ी मागना चाहता हूँ कि कुछ पारिवारिक समस्या की वजह से मैं आप लोगो के सुख दुख में उपस्थित नहीं हो पा रहा हूँ , आप लोगो का सेवक होने के साथ साथ मैं एक बेटा भी हूँ और माता जी के ख़राब स्वास्थ के चलते उनकी सेवा में लगा हुआ हूँ। कुछ समय पूर्व माता जी की अचानक तबियत ख़राब हो गई थी तो जिसके चलते कुछ समय अब मैं उनकी सेवा में व्यतीत करना चाहता हूँ । आप लोगो की दुवाओ और आशीर्वाद से माता जी का शीघ्र स्वास्थ लाभ होते ही पुनः आप सब के बीच उपस्थित रहूँगा बाकी अगर मैं किसी कारणवश आप लोगो का फ़ोन ना उठा पाऊ तो आप मुझे मेरे व्टसप में मेसेज के ज़रिए अपनी समस्याएँ भेज सकते है मैं पूरी कोशिश करूँगा की मातृ सेवा के साथ साथ तुरंतप्रभाव से आप लोगो की समस्याओं का भी समाधान भी कर सकूँ ।
आपका अपना
हरीश धामी”

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

हरीश धामी की इस सहजता और सादगी को ही लोग पसंद करते हैं और आज पूरा धारचूला जल्द से जल्द विधायक हरीश धामी की माता जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।