4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में घोटाले का आरोप, NSUI ने मांगा वाइस चांसलर और मंत्री सुबोध उनियाल का इस्तीफा

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में घोटाले का आरोप, NSUI ने मांगा वाइस चांसलर और मंत्री सुबोध उनियाल का इस्तीफा

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ओंकार सिंह यादव पर लगातार विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल के संरक्षण में भ्रष्टाचार और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। छात्रों की समस्याओं और प्रशासन की उदासीनता से क्षुब्ध होकर देहरादून के प्रतिष्ठित डीएवी (DAV) कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने सुबोध उनियाल के आवास पर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान देहरादून की गड़ी कैंट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल समेत कई युवाओं को हिरासत में ले लिया और उन पर धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। इस अन्याय के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तुरंत थाने पहुंचकर हस्तक्षेप किया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर जोगी, कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत भट्ट (बंटू), पार्षद रोबिन त्यागी, यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोहित कुमार मोनी, कांग्रेस कार्यकर्ता रितेश छेत्री, अमित रावत एवं अन्य साथी थाने में धरने पर बैठ गए। जब पुलिस प्रशासन ने सिद्धार्थ अग्रवाल पर 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे मजिस्ट्रेट के पास ले जाने लगे तो सभी कांग्रेसजन थाने से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए रवाना हो गए।

See also  मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में सड़कों को लेकर की समीक्षा बैठक

कांग्रेस नेताओं के दबाव और स्पष्ट मांग के चलते पुलिस प्रशासन को छात्र नेता सिद्धार्थ अग्रवाल को बिना किसी शर्त बा-इज्जत रिहा करना पड़ा। ये घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि उत्तराखंड में छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाने वालों को दबाने का प्रयास हो रहा है। उत्तराखंड कांग्रेस छात्रों की लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा। रिहा होने के बाद छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल को 10 दिन का समय देते हुए कहा कि यदि कुलपति पर कोई एक्शन नहीं होता है तो ऐसी सूरत में टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तालाबंदी और मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा।

See also  नियमितीकरण की मांग का आंदोलन 362 दिन से जारी