17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने बृनाड जिला पंचायत सीट से किया नामांकन

प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने बृनाड जिला पंचायत सीट से किया नामांकन

चकराता विधानसभा क्षेत्र के बृनाड वास्तिल क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस पार्टी के समर्थित प्रत्याशी युवा नेता अभिषेक सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय देहरादून में धूमधाम से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर अभिषेक सिंह के नामांकन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय नेगी, राजवीर राणा, अनूप राणा, प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा, निशा राणा, पृथ्वी राणा, अमित चैहान, महेन्द्र राणा, सन्तराम चैहान, चतर सिंह सहित अनेक कांग्रेसियों एवं गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि अभिषेक सिंह की क्षेत्र में अपनी अलग पहचान है तथा वह भारी बहुमत से विजयी होंगें। इससे पूर्व पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अभिषेक सिंह ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह का आशीर्वाद लिया।

See also  सहस्त्रधारा में हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने जताया दुख

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, ब्लाॅक प्रमुख निधि राणा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, दीप बोहरा , मंजुला तोमर, सीताराम नौटियाल, अजय नेगी, अनिता निराला, संजय कन्नौजिया, बाला तोमर, पार्षद राॅबिन त्यागी, आयुष गुप्ता, विनित प्रसाद भटट, विजय रतूडी मोंटी आदि उपस्थित थे।