मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद उत्तरकाशी के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर राहत और बचाव कार्यों की पुनः समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए थे कि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचायी जाए तथा आवश्यक संसाधनों की कोई कमी न हो। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

More Stories
पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक
दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
दिल्ली धमाके के बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए