17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को सीएम धामी ने किया सम्मानित

सीएम धामी ने साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को सीएम धामी ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड निवास नई दिल्ली में “नवीं साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप” में उत्तराखण्ड के पदक विजेता खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया। उत्तराखण्ड के 3 होनहार युवाओं ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।

2 से 6 जुलाई तक कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित नवीं साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 स्वर्ण, 24 रजत और 12 कांस्य पदकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इस जीत में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। 12 से 15 जून तक देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर, उत्तराखण्ड के तीन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया था।

See also  कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं

जिसमें चंपावत की अनामिका बिष्ट ने कैडेट वर्ग में रजत पदक जीता। डोईवाला, देहरादून की मैत्री बलूनी ने अंडर-21 कुमीते में कांस्य पदक हासिल किया और देहरादून के क्रियांश कौशिक ने अंडर-12 कुमीते में कांस्य पदक जीतकर सबका दिल जीत लिया।