17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

IDPL ऋषिकेश वन भूमि हस्तांतरण को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से फिर मिले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

IDPL ऋषिकेश वन भूमि हस्तांतरण को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से फिर मिले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज केंद्रीय विद्यालय IDPL, ऋषिकेश के लिए वन भूमि हस्तांतरण को लेकर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से पुनः भेंट कर विस्तृत चर्चा की। सांसद रावत ने केंद्रीय मंत्री को इस विषय की गंभीरता तथा स्थानीय विद्यार्थियों के हित में इसके महत्व से अवगत कराया। विषय की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तत्काल संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की।

केंद्रीय विद्यालय हेतु वन भूमि हस्तांतरण पर सहमति प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य को प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि विद्यार्थियों को शीघ्रातिशीघ्र इसका लाभ मिल सके। त्रिवेंद्र रावत ने विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने तथा पूर्ण सहयोग का आश्वासन देने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल