उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने दिल्ली प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय हेल्थ वेलनेस एक्सपो का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में आयुष एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धति की मुहिम आज वैश्विक आंदोलन की शक्ल ले चुकी है।
उन्होंने नई दिल्ली में नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हेल्थ वेलनेस एक्सपो 2025 का आज शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न आयुष पद्धतियों, योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित स्टॉलों का उन्होंने अवलोकन किया। साथ ही वहाँ प्रदर्शित नवाचारों एवं सेवाओं की जानकारी प्रतिभागियों से प्राप्त की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने वर्ष 2014 में स्वतंत्र आयुष मंत्रालय की स्थापना कर आयुष पद्धतियों को सशक्त बनाने का अभियान शुरू किया। जिसके बाद लगातार विभाग के प्रयासों और स्वयं मोदी जी द्वारा एक ब्रांड एंबेसडर की तरह इसका प्रचार प्रसार करने का परिणाम है कि वह आज एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है।

More Stories
दिल्ली धमाके के बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए
गौचर मेले की तैयारियों में तेजी
देहरादून में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी