17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कल यहां होगी बैराज की सफाई लोगों से एहतियात बरतने के निर्देश

कल यहां होगी बैराज की सफाई लोगों से एहतियात बरतने के निर्देश

Naitwar Mori Project के बैराज के ट्रैश रैक में अत्यधिक मात्रा में मलबा (debris) एकत्र हो जाने के कारण जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा हेड लॉस में वृद्धि देखी जा रही है। इस स्थिति के समाधान हेतु कल दिनांक 13.07.25 को ट्रैश रैक की सफाई की जाएगी।

ये काम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित है। सफाई प्रक्रिया के दौरान बैराज के गेट खोलकर जल स्तर को नीचे किया जाएगा। इस दौरान लगभग 250 क्यूमेक्स पानी Tons River (टॉन्स नदी) में छोड़ा जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप नदी के निचले हिस्से में जल प्रवाह तेज हो सकता है तथा जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

सभी संबंधित व्यक्तियों से अनुरोध है कि कृपया इस अवधि में सावधानी बरतें और टॉन्स नदी से उचित दूरी बनाए रखें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस सूचना को समूह के माध्यम से सभी को अवगत कराने का कष्ट करें। नैटवार मोरी एचपीएस (SJVN) के बैराज इंचार्ज श्री कुलदीप लखेड़ा ने उक्त जानकारी दी है।