17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी पुलिस ने 6 लाख रुपये की चरस के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

पौड़ी पुलिस ने 6 लाख रुपये की चरस के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 02 मोटर साईकिल सवार युवकों हरीश निवासी- नजीबाबाद व संजीव कुमार छेत्री उर्फ छोटू निवासी- नजीबाबाद रोड़, कोटद्वार को रोका गया चेकिंग के दौरान उक्त दोनों अभियुक्तों के कब्जे से क्रमश: 530 ग्राम व 2.550 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि उनके द्वारा इस चरस को हरिद्वार व ऋषिकेश क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान सप्लाई करने हेतु ले जाया जा रहा था। उक्त दोनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-178/2025, धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1. हरीश पुत्र बाबूराम, निवासी- नजीबाबाद, मौहल्ला कल्लूगंज, जिला बिजनौर, उ0प्र0 ।

2. संजीव कुमार छेत्री उर्फ छोटू पुत्र स्व0 दौलत सिंह निवासी- मंदाकनी नगर, नजीबाबाद रोड़ कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल ।

*पंजीकृत अभियोग*

मु0अ0स0-178/2025 धारा- 8/20/60 NDPS Act

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त संजीव कुमार क्षेत्री*

1. मु0अ0स0-178/2025 धारा- 8/20/60 NDPS Act चालानी थाना कोटद्वार

2. मु0अ0स0-258/2023 धारा- 8/20 NDPS Act चालानी थाना कोटद्वार

*बरामद माल*

530 ग्राम अवैध चरस (हरीश के कब्जे से)

2.550किलोग्राम अवैध (संजीव छेत्री चरस के कब्जे से)

कुल 3.08 किलोग्राम चरस (कीमत लगभग 06 लाख रू0)