15 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राज्य निर्वाचन आयुक्त के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, राज्यपाल से की जाएगी बर्खास्त करने की मांग

राज्य निर्वाचन आयुक्त के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, राज्यपाल से की जाएगी बर्खास्त करने की मांग

उत्तराखंड में पंचायत चुनावों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को आज दोपहर तक हाई कोर्ट की सुनवाई और उसके बाद आदेश जारी होने तक चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किए जाएंगे ये आदेश राज्य निर्वाचन आयोग को आज कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल के उस आदेश की रौशनी में की गई मांग जिसमें उन प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित ना किए जाने के लिए कहा गया था जिनके दो दो जगह मतदाता सूचियों में नाम दर्ज हैं चुनाव के अयोग्य हैं ।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लिए गए इस निर्णय को कांग्रेस की मांग का प्रतिफल बताते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश में गतिमान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने मजाक बना कर रख दिया और पूरी चुनावी प्रक्रिया को सत्ताधारी भाजपा के अनुकूल बनाने के लिए सारे नियम और कायदों की धज्जियां उड़ा के रख दी। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने बीती 23 जून को बाकायदा राज्य निर्वाचन आयुक्त से एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ जा कर मुलाकात की थी और उनको सौंपे मांगपत्र पर स्पष्ट रूप से यह आशंका जाहिर की थी कि भाजपा ने ऐसे लोगों को चुनावों में विभिन्न पदों पर उतारने की तैयारी की है जिनके नाम निकाय चुनावों में और अब पंचायत चुनावों की वोटर लिस्ट में हैं और अनेक लोगों के दो दो जिलों में भी नाम दर्ज हैं ऐसे लोगों को चुनाव में पंचायती राज अधिनियम के तहत अयोग्य करने के आदेश पीठासीन अधिकारियों को स्पष्ट रूप से दिए जाएं किन्तु राज्य निर्वाचन आयोग ने ठीक इसके विपरीत यह आदेश जारी कर दिया कि ऐसे प्रत्याशियों के नामांकन इस आधार पर रद्द न किए जाएं जिनके दो दो जगह नाम दर्ज हों और इन्हीं आदेशों के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय ने स्थगनादेश दिया जिसके चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई। धस्माना ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की इस धींगामुशती व कानून व नियम विरुद्ध कार्य करने के आधार पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही राज्य के महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य निर्वाचन आयुक्त को तत्काल उनके पद से बर्खास्त करने की मांग करेगा।

See also  पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम धामी इन मुद्दों पर की चर्चा