पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटलों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाते हुए नियमों का पालन न करने तथा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त प्रतिष्ठानों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गये है।
इसी क्रम में गतदिवस सांय को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अपने विभिन्न होटल, ढ़ाबों व रिजोर्टों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा प्रतिष्ठानों के एंट्री रजिस्टर, वहां पर कार्यरत बाहरी स्टाफ का सत्यापन, आगंतुक रजिस्टर की जांच, सीसीटीवी कैमरों की जांच, विदेशी नागरिकों की सूचना एलआईयू को दी गई है या नही सम्बंधी अभिलेख, सीसीटीवी की कार्यशीलता, अग्निशमन विभाग द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अग्निशमन यंत्रों की कार्यशीलता आदि सम्बन्धी जांच/सत्यापन की कार्यवाही की गई। सभी संचालको को उनके होटल ढ़ाबों में आने वाले ग्राहकों को शराब न पिलाये जाने की हिदायत दी गयी। किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने अथवा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर प्रतिष्ठान स्वामियों/प्रबंधको के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।
More Stories
हरीश रावत ने सरकार पर फिर साधा निशाना
बीजेपी नेता सुमंत तिवारी पर कांग्रेस का निशाना, मनोज रावत ने क्यों कह दिया असली ‘राज’पूत?
चुनाव में सत्ता के संरक्षण का एक और केस, रुद्रप्रयाग में बीजेपी के वारंटी नेता को दे दी चुनाव लड़ने की इजाजत, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल