17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में परवादून कांग्रेस, किया चुनाव संचालन समिति का गठन

पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में परवादून कांग्रेस, किया चुनाव संचालन समिति का गठन

परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय, डोईवाला में जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपुर्ण बैठक का आयोजन कर चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया।

कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने माजरीग्रांट जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुखविन्दर कौर के समर्थन में चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया, चुनाव संचालन समिति माजरीग्रांट जिला पंचायत क्षेत्र में प्रत्याशी के चुनाव प्रचार अभियान को गति देने की रणनीति पर कार्य करेगी। साथ ही, कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं मतदाताओं से संवाद बनाएगी। 

डोईवाला स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष उनियाल ने कहा, पार्टी के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ प्रत्याशी के लिए मेहनत एवं लगन से कार्य कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं निष्ठा तथा कांग्रेस के जनहित के फैसले प्रत्याशी को जीत का सेहरा पहनाएंगे।

See also  सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा

चुनाव संचालन समिति में गौरव चौधरी,मनोज नौटियाल,सागर मनवाल, करतार नेगी,राजेश गुरुंग,मनोज नेगी,राहुल सैनी,गौरव मल्होत्रा,स्वतंत्र बिष्ट,सुनील बर्मन, राहुल आर्य,अमित सैनी,मुकेश प्रसाद,आरिफ अली,प्रवीण सैनी,शुभम काम्बोज,साजिद अली,ताहिर,महिपाल रावत,तेजपाल सिंह मोंटी,संदीप थापा,बसन्त थापा,सुनील दत्त,जितेंद्र कुमार,शंकर सिंह कनियाल,भगवान सिंह,युवराज,विमल को क्षेत्रों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।