हरेला पर्व पर वरदायिनी मंदिर परिसर पिथौरागढ़ में वन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जनपद पिथौरागढ़ में सराहनीयकार्य करने वालों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में आज जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरि गोस्वामी, प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव व, कर्नल गौरव नेगी ने पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे कुमाऊं मंडल विकास निगम के दिनेश गुरु रानी को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दिनेश गुरु रानी द्वारा विगत कई वर्षों से जनपद में गुरना देवी वाटिका ,धूसाखान शिव मंदिर वाटिका ,कैलाश मानसरोवर यात्री वाटिका, मां उल्का देवी वाटिका, मां हिंगला देवी वाटिका मैं पौधा रोपण करने के साथ-साथ आदि कैलाश यात्रा मार्ग में स्थित
गुंजी में यादों का जंगल जो यात्रियों के सहयोग से पौधारोपण के माध्यम से बनाया गया है जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने कहा कि दिनेश गुरु रानी द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।दिनेश गुरु रानी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एस डीजी गोलकीपर अवॉर्ड, हिमालय मित्र सम्मान, जल दूत सम्मान, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित पूर्व में भी जिला प्रशासन द्वारा व संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वहीं उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है । सम्मान समारोह में अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, तहसीलदार, एसडीओ बन, सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया