10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की हेलीकॉप्टर उड़ान, कांग्रेस ने साधा निशाना

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की हेलीकॉप्टर उड़ान, कांग्रेस ने साधा निशाना

चारधाम यात्रा के दौरान लगातार हो रही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बरसात के मौसम में हवाई सेवाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश उत्तराखंड की अधिकृत एजेंसी UCADA को जारी किए थे। इन निर्देशों का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना था, ताकि मानसून के दौरान किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। लेकिन आज इन निर्देशों की अवहेलना करने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को आढ़े हाथों लिया जिन्होंने हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा कर न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि एक बार फिर वीआईपी संस्कृति को खुला समर्थन दिया।

See also  मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा

दसौनी ने कहा कि जब आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उड़ानों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है, तो बीकेटीसी अध्यक्ष को यह विशेष छूट कैसे और क्यों दी गई? यह सीधा-सीधा “एक देश, दो नियम” की स्थिति को दर्शाता है और सरकारी नियमों के प्रति असम्मान का उदाहरण है।

दसौनी ने कहा कि हम ये मांग करते हैं कि:

1. बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के इस गैर-जिम्मेदाराना और नियम-विरोधी कृत्य पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

2. UCADA और DGCA स्पष्ट करें कि इस उड़ान की अनुमति किस आधार पर दी गई?

3. चारधाम यात्रा के संचालन में समानता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए ताकि आम श्रद्धालुओं के साथ भेदभाव न हो। गरिमा ने कहा कि ये प्रकरण केवल एक हेलीकॉप्टर उड़ान का नहीं, बल्कि सत्ता और पद के दुरुपयोग का प्रतीक है जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

See also  गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार