श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा की सुरक्षा, स्वछता, आवास, यातायात, पैदल मार्गों की स्थिति सहित सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार को यात्रा के लिए सुरक्षा कर्मियों का प्रशिक्षण, भीड़ नियंत्रण निगरानी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने और यात्रा की निगरानी के लिए अत्याधुनिक संसाधनों के प्रयोग को लेकर योजना बनाकर कार्य करने की बात कही।
उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्ग और पड़ावों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क, पैदल मार्ग, पार्किंग की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने और होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे, सरकारी स्कूल और अन्य भवनों की क्षमता का समय से आंकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्र और निर्जन पड़ाव व मार्गों पर यात्री सुविधा जुटाने के लिए एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए।
More Stories
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया