वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चारधाम यात्रा व कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र श्रीनगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के क्रम में रैट्रो साइलेंसर युक्त दोपहिया वाहनों, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले, ट्रिपल राइडिंग करने वालों एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में श्रीनगर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर लगातार संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 17.07.2025 को चलाए सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा ऐसे 10 दोपहिया वाहन चालकों जिनके वाहनों में रैट्रो एवं मॉडिफाइड साइलेंसर लगे पाए गए सभी की मोटरसाइकिलों को सीज कर चालकों के विरुद्ध आवश्यक चालानी कार्यवाही की गई है। श्रीनगर पुलिस की यह कार्यवाही श्रद्धालुओं एवं आमजन की सुरक्षा तथा शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग